मुफ्त वर्दी और पाठ्य – पुस्तकें उपलब्ध कराने का अनुरोध करने के लिए प्रधानाचार्य महोदय को प्रार्थना पत्र । Application to the Head Master for Free Books and School Dress in Hindi!
सेवा में ,
प्रधानाचार्य ,
सर्वोदय बालिका विद्यालय,
करोलबाग, नई दिल्ली ।
ADVERTISEMENTS:
विषय – मुफ्त वर्दी एवं पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध कराने के संबंध में ।
ADVERTISEMENTS:
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि में आपके विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा हूँ । मैं एक निर्धन छात्रा हूँ । मेरे पिताजी मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं । उनकी मासिक आय बहुत कम है । ऐसी स्थिति में वे मेरे लिए स्कूल की वर्दी एवं पाठ्य-पुस्तकें खरीद पाने में असमर्थ हैं ।
अत: श्रीमान से अनुरोध है कि मुझे विद्यालय की और से मुफ्त वर्दी एवं पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध करायी जाएँ । मैं एक मेधावी छात्रा हूँ । वर्दी एवं पुस्तकों की व्यवस्था हो जाने पर मुझे अपनी पढ़ाई जारी रखने में बहुत मदद मिलेगी ।
इस कृपा के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगी।
ADVERTISEMENTS:
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
गुरविंदर कौर
ADVERTISEMENTS:
कक्षा – सप्तम ‘ब’
क्रमांक – 24
दिनांक – 17 जुलाई, 20 …