List of top 4 Hindi Applications!

Hindi Application # 1.

बड़ी बहन की शादी के कारण अवकाश की मांग करने के लिए प्रधानाचार्या को आवेदन पत्र । Application to the Head Master Seeking Leave for Sister’s Marriage

सेवा में ,

प्रधानाचार्या ,

सेंट मेरी पब्लिक स्कूल ,

गुरुजी कॉलोनी , राँची ।

 

विषय – बड़ी बहन की शादी के कारण अवकाश के संबंध में ।

 

ADVERTISEMENTS:

महोदया ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्‌यालय की कक्षा छठी ‘ ए ‘ का छात्र हूँ । मेरी बड़ी बहन का शुभ विवाह दिनांक 15 मार्च , 20… को होने जा रहा है । इस अवसर पर मेरा घर पर रहना नितांत आवश्यक है ।

अत: आपसे अनुरोध है कि मुझे दिनां …….. से दिनांक ……. तक का अवकाश प्रदान किया जाए । आपकी अति कृपा होगी ।

 

आपका आज्ञाकारी शिष्य

सुनील मुर्मू

कक्षा – छठी ‘ ए ’

क्रमांक – 18

दिनांक – 10 मार्च , 20 …..

Hindi Application # 2.

विद्यालय की ओर से शैक्षिक भ्रमण पर जाने के कार्यक्रम में अपना नाम शामिल करवाने के लिए प्रधानचर्या को आवेदन पत्र । Application to the Head Master for Participation in the Picnic in Hindi

ADVERTISEMENTS:

सेवा में ,

प्रधानाचार्या,

राजकीय सह-शिक्षा माध्यमिक विद्‌यालय ,

ADVERTISEMENTS:

रोहिणी से.-2 नई दिल्ली ।

विषय – शैक्षिक भ्रमण के कार्यक्रम में शामिल होने के संबंध में ।

 

ADVERTISEMENTS:

महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्‌यालय की कक्षा सप्तम ‘ अ ‘ का छात्र हूँ। विद्‌यालय की ओर से आगामी 16 जून को शैक्षिक भ्रमण पर मनाली जाने का कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम में मैं भी शामिल होना चाहता हूँ । इस संबंध में मैंने अपने माता-पिता की सहमति प्राप्त कर ली है ।

अत: आपसे निवेदन है कि मेरा नाम शैक्षिक भ्रमण पर जाने वाले विद्‌यार्थियों की सूची में सम्मिलित कर लिया जाए । आपकी अति कृपा होगी ।

 

ADVERTISEMENTS:

आपका आज्ञाकारी छात्र

रोहित शर्मा

कक्षा – सप्तम ‘ अ ‘

क्रमांक – ….

दिनांक – ….

Hindi Application# 3.

निर्धन छात्र निधि से आर्थिक सहायता की माँगकरने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र । Application to the Head Master for Financial Help for Poor Student

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

राजकीय उच्च-माध्यमिक विद्‌यालय,

कंकड़ बाग, पटना ।

 

विषय – निर्धन छात्र निधि से आर्थिक सहायता के संबंध में ।

 

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं इस विद्‌यालय में कक्षा छठी – ‘ ब ‘ में पढ़ता हूँ । मैं अत्यंत निर्धन छात्र हूँ। मेरे पिताजी ठेला चलाकर परिवार का गुजर-बसर करते हैं । उनकी आय इतनी कम है कि मेरी पढ़ाई का खर्च उठाना दिनों-दिन कठिन होता जा रहा है । मैं पढ़ाई में अच्छा हूँ। पिछली कक्षा में मुझे चौरासी प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ था । लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मेरे लिए पढ़ाई का खर्च उठाना बहुत कठिन है । आपसे अनुरोध है कि निर्धन छात्र निधि से मुझे प्रतिमास कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की जाए । आशा है आप मेरा अनुरोध स्वीकार करेंगे ।

इस कृपा के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा ।

 

आपका आज्ञाकारी छात्र

निर्मल दास

कक्षा – छठी ‘ बी ‘

क्रमांक – 2

दिनांक – 15 जनवरी , 20 …

Hindi Application # 4.

अनुभाग (सेक्सन) में परिवर्तन का अनुरोध करने के लिए प्राचार्य को आवेदन पत्र । Application to the Head Master for Change of Section in Hindi


सेवा में ,

प्राचार्या ,

रामकृष्ण पब्लिक स्कूल ,

ADVERTISEMENTS:

गाँधीनगर , मेरठ ।

 

विषय – अनुभाग ( सेक्सन ) बदलने के संबंध में ।

 

महोदया ,

सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्‌यालय की कक्षा छठी ‘ बी ‘ की छात्रा हूँ । मैं अपना नाम सेक्सन-‘ बी ‘ से सेक्सन-‘ ए ‘ में परिवर्तित कराना चाहती हूँ । इससे मुझे दो तरह की सुविधा प्राप्त होगी । एक तो यह कि मेरी बहन भी सेक्सन-‘ ए ‘ में पड़ती है । दूसरी सुविधा यह है कि सेक्सन-‘ ए ‘ में अधिकांश विद्‌यार्थी मेधावी हैं । मेधावी विद्‌यार्थियों की संगति में पढ़ने से मेरी पढ़ाई में भी सुधार होगा ।

 

अत: आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मेरा नाम सेक्सन-‘ बी ‘ से काटकर सेक्सन-‘ ए ‘ में लिख लिया जाए । आपकी अति कृपा होगी ।

 

ADVERTISEMENTS:

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

सुधा सक्सेना

कक्षा – छठी ‘ बी ’

क्रमांक – 14

दिनांक – …..

Home››Applications››