ADVERTISEMENTS:

भारत में कंप्यूटरीकरण पर निबंध | Essay on Computerization in India in Hindi!

विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में मनुष्य ने पिछले कुछ वर्षों में अनेक सफलताएँ प्राप्त की हैं । आज इन्हीं आविष्कारों के फलस्वरूप मनुष्य अपनी अनेक कल्पनाओं को साकार करने में समर्थ हो सका है ।

वैसे तो मनुष्य सदैव कुछ नया प्राप्त करने की चेष्टा करता आया है जो उसे अधिक आराम व सुख-सुविधा प्रदान कर सके । इस चेष्टा में समय के साथ वह सफलताओं के नए आयाम स्थापित करता आया है। ‘कंप्यूटर’ की खोज इसी कड़ी की एक सबसे महत्वपूर्ण खोज समझी जा सकती है जिसने संपूर्ण विश्व की कायापलट कर दी है ।

वैसे तो सन् 1854 ई॰ में ‘जार्ज बुले’ ने ‘लॉजिक’ प्रणाली की खोज कर ली थी जो कि आधुनिक कंप्यूटर का आधार है । परंतु सर्वप्रथम व्यावसायिक कंप्यूटर का प्रयोग 1951 ई॰ में किया गया जब अमेरिका की एक व्यावसायिक कंपनी रेमिंगटन ने सर्वप्रथम अपना कंप्यूटर एनिएक के नाम से निकाला ।

इसके बाद ‘ट्रांजिस्टर’ तथा ‘इंटिग्रेटेड सर्किट ‘ की खोज के बाद तो इस क्षेत्र में क्रांति आ गई । विश्व के सभी देश प्रमुखत: जो विकसित हैं उनमें कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा होगा जो कंप्यूटर के प्रयोग से अछूता हो । भारत में कंप्यूटर का प्रचलन प्रधानमंत्री स्व॰ राजीव गाँधी के प्रयासों से प्रारंभ

हुआ । 90 के दशक में प्रवेश के पश्चात् कंप्यूटर ने आज लगभग सभी क्षेत्रों में अपना स्थान बना लिया है । चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर रेल सेवाओं का मौसम की जानकारी प्राप्त करनी हो अथवा चिकित्सा परीक्षण, सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर एक हिस्सा बन गया है । कंप्यूटर आज विलासिता अथवा सम्मान का ही नहीं अपितु धीरे-धीरे एक आवश्यकता बनता जा रहा है ।

भारत में कंप्यूटरीकरण तीव्र प्रगति पर है । देश की सभी प्रमुख सेवाओं का कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है । विभिन्न कार्यों को पूरा करने हेतु हमारे पास आज कंप्यूटर उपलब्ध हैं ।

कंप्यूटर द्‌वारा आज देश में रेल तथा हवाई सेवाओं में आरक्षण हो रहा है । इसके द्‌वारा राडार तथा मिसाइल बनाए जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त बैंकिग तथा बीमा आदि सेवाओं को पूरी तरह कंप्यूटर से जोड़ा जा रहा है ।

ADVERTISEMENTS:

ADVERTISEMENTS:

इसके अतिरिक्त मौसम की जानकारी, अंतरिक्ष में होने वाले परिवर्तनों का अध्ययन, नाभिकीय कार्यक्रमों का विस्तार, ‘डाटा प्रोसेसिंग’ एवं तथ्यों को एकत्र कर उन्हें भविष्य में रचनात्मक कार्यों के लिए प्रयोग आदि में कंप्यूटर का विशेष रूप से प्रयोग हो रहा है ।

हमारे देश ने कंप्यूटर के क्षेत्र में पिछले कुछ दशकों में जो सफलताएँ प्राप्त की हैं उसका आज संपूर्ण विश्व लोहा मानता है । आज हमारे कंप्यूटर विशेषज्ञों की माँग विश्वभर में सबसे अधिक है । आज कंप्यूटर उद्‌योग में अन्य क्षेत्रों की तुलना में विशेष रूप से प्रगति ही रही है । हमारे पास ऐसे ‘सुपर कंप्यूटर’ उपलब्ध हैं जो विश्व के गिने-चुने देशों के पास ही हैं ।

देश में कंप्यूटर को जन-जन तक पहुँचाने के अपने लक्ष्य की ओर सरकार बड़ी ही तेज गति से कार्य कर रही है । आज देश के सभी विद्‌यालयों में धीरे-धीरे कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है ।

सरकार ने देश के सभी विद्‌यालयों में कंप्यूटर उपलब्ध कराने हेतु बहुत बड़ी राशि राज्य सरकारों को दी है । इसके अतिरिक्त आज छोटे-बड़े सरकारी तथा गैर सरकारी सभी कार्यालयों में कार्य कंप्यूटर के द्‌वारा किया जा रहा है ।

नि:संदेह हमारे देश में कंप्यूटर का भविष्य उज्ज्वल है । देश में प्रतिवर्ष बढ़ती हुई कंप्यूटर स्नातकों व विशेषज्ञों की संख्या तथा विदेश में हमारे विशेषज्ञों की प्रबल माँग इसका साक्षात प्रमाण है । भारत का संपूर्ण साफ्टवेयर उद्‌योग कंप्यूटर के बलबूते ही चमक रहा है । इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, अत: भारत में कंप्यूटरीकरण और भी आवश्यक हो जाता है ।

Home››Computer››