दूरदर्शन |Television in Hindi!

1. भूमिका:

एक डब्बा जो घर के एक कोने में सजा कर रखा रहता है, वह केवल एक डब्बा नहीं है जिसमें केवल थोड़ी-सी चीजें रखकर बंद कर दिया जाता है बल्कि उसमें बन्द है एक बड़ी ताकत, जो स्विच ऑन करते ही सारी दुनिया के दर्शन कराता है, तरह-तरह से हमारा मनोरंजन (Entertainment) करता है और हमारा ज्ञान बढ़ाती है । इस डब्बे को कहते हैं दूरदर्शन यंत्र यानी टेलीविजन ।

2. इतिहास:

दूरदर्शन विज्ञान का एक जादू (A Magic of science) है । हम जहाँ आसानी से पहुँच नहीं सकते उन जगहों को और वहाँ की घटनाओं को घर बैठे देख और सुन सकते हैं । लेकिन यह जादू कुछ दिनों में नहीं हुआ है । सन् 1926 में जॉन एल.बेयर्ड ने सबसे पहले दूरदर्शन का आविष्कार (Invention) किया था ।

ADVERTISEMENTS:

रेडियो पर गाना और बोलना सुनकर लोग कल्पना (Imagine) करते थे कि काश ! रेडियो पर गाने और बोलने वाले की सूरत (Face) भी देख सकते । लोगों की यह आशा पूरी हुई सन् 1964 ई. में जब दूरदर्शन पर सबसे पहले कार्यक्रम (Programme) करने वालों को भी देखा गया ।

भारत में दूरदर्शन का कार्यक्रम सन् 1965 में शुरू हुआ । अपने देश में सन् 1980 में रंगीन टेलीविजन के कार्यक्रम भी आरम्भ हो गये और एपल उपग्रह (Satellite) के द्वारा पूएर संसार में सन् 1982 में दिल्ली के एशियाड खेल देखे गए ।

3. आज का दूरदर्शन:

शुरुआत में (Earlier) दूरदर्शन के कार्यक्रम बनाना और उन्हें दूर तक के टेलीविजन सेटों पर दिखाना एक बड़ी कठिनाई (Difficulty) का काम था, लेकिन आज पूरे संसार में छोटे-छोटे स्थानों पर भी टेलीविजन केंद्र और ट्रांसमीशन टावर लगा दिये गये हैं जो अनेक उपग्रहों से आवाज और चित्र लेकर घरों में रखे टेलीविजन सेटों पर आसानी से भेज देते हैं ।

आजकल दूर-दराज (Remote) के गाँवों में भी लोग अपने मनपसंद कार्यक्रम देखते हैं । आज का दूरदर्शन केवल मनोरंजन का साधन नहीं रहा बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत बन गयी है । यह ज्ञान बढ़ाने का साधन भी है । आजकल कुछ चैनलों के कार्यक्रम भले ही देखने लायक नहीं होते किन्तु ज्योग्राफी चैनल स्टार न्यूज, बी.बी.सी., मेट्रो चैनल, स्पोर्ट्स चैनल आदि के प्रोग्राम सबके लिए लाभकारी साबित हो रहे हैं ।

4. उपसंहार:

दूरदर्शन जहाँ नये कलाकारों को अपनी कला (Art) दिखाने का अवसर देता है, वहीं विज्ञापन दिखाकर व्यापारियों के लिए बड़ वरदान साबित हुआ है । इसके और आधक विकास से लोगों के बीच सम्पर्क और एकता बढ़ेगी ।

Home››Entertainment››Television››