लोकप्रिय खेल पर निबन्ध | Essay on Popular Games in Hindi!
1. भूमिका:
खेलना जन्म से ही मनुष्य का स्वभाव है । जन्म के कुछ दिनों बाद ही वहं खेलना आरम्भ कर देता है । बच्चे को खेलते हुए देखकर सबको प्रसन्नता होती है ।
बड़े होने पर कुछ खेल मनुष्य के शौक (Hobby) बन जाते हैं । कुछ नियमों में बाँध कर कई खेलों को समूचे संसार में खेला जाता है । हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस, वालीबॉल, दौड़ (Racing), कुश्ती (Wrestling) तैराकी (Swimming) आदि आज के ऐसे ही लोकप्रिय खेल हैं जिन्हें समूचे संसार में पसंद किया जाता है ।
2. परिचय:
आज फुटबॉल और क्रिकेट के खेल पूरे संसार में सबसे अधिक लोगों द्वारा पसंद किये जाते हैं । हॉकी भी एक समय लोकप्रिय खेलों में शामिल था किन्तु आज इन सबमें क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय (Popular) खेल बन गया है ।
हाँकी, फुटबॉल और क्रिकेट तीनों में समानता (Similarity) यह है कि इनमें दो-दो टीमें होती है और प्रत्येक टीम में ग्यारह (Eleven) खिलाड़ी खेलते हैं । हाँकी और फुटबॉल में यह भी समानता है कि दोनों ही खेलों में गोल किये जाते हैं जबकि क्रिकेट इन सबसे अलग किस्म का खेल है ।
क्रिकेट में एक खिलाड़ी गोलकीपर के स्थान पर विकेट कीपर होता है । गेंदबाज गेंद फेंकता है और बल्लेबाज (Batsman) उसे बल्ले से मारता है और विकेटों के बीच दौड़ कर रन बनाता है । गेंदबाजी करने वाली टीम के खिलाड़ी क्षेत्र-रक्षण (Fielding) करते हुए गेंद को सीमा (Boundary) से बाहर जाने से रोक कर बल्लेबाज की रन संख्या बढ़ने नहीं देते हैं ।
ADVERTISEMENTS:
फुटबॉल और हॉकी में हार-जीत का निर्णय गोल की संख्या के आधार पर जबकि क्रिकेट में विकेटों की संख्या अथवा रन संख्या के आधार पर होता है । अन्य लोकप्रिय खेलों में कबड्डी, बैडमिंटन टेनिस, बिलियर्ड पोलो, घुड़दौड़ (Horse Race) तैराकी जिमनास्टिक आदि प्रमुख हैं । इनडोर खेलों में आजकल टेनिस और बैडमिंटन अधिक लोकप्रिय हो गए हैं ।
3. महत्त्व:
लोकप्रिय खेल स्थानीय स्तर (Local Level) पर भी खेले जाते हैं और अन्तर्राष्ट्रीय (International) स्तर पर भी किन्तु दोनों स्तरों पर इन खेलों के समय हजारों की संख्या में लोग एक साथ उपस्थित होते हैं ।
ADVERTISEMENTS:
लोग उत्साह से न केवल खिलाड़ियों का हौसला (Encouragement) बढ़ाते हैं बल्कि स्वयं भी खेल भावना से प्रेरित (Inspired) होकर आपसी संबंध मैत्रीपूर्ण (Friendly) बनाते हैं ।
अन्तर्राष्ट्रीय खेलों, खासकर विश्वकप क्रिकेट, ओलिम्पिक एशियाड त था कॉमनवेल्थ खेलों के समय समूचा संसार उत्सवमय (Festive) बन जाता है । इन खेलों का सबसे बड़ा महत्व (Importance) यह है कि इनसे भ्रातृभाव (Fraternity) त था अन्तर्राष्ट्रीय अपनत्व की भावना को बल मिलता है ।
4. उपसंहार:
लोकप्रिय खेलों ने पूएर संसार के देशों को जहाँ एक दूसरे से जोड़ने का प्रयास किया है, वहीं कई देशों ने इन खेलों को प्रतिष्ठा का विषय (Prestige Issue) बना लिया है जिससे खेल भावना को ठेस लगती है । अत : खेलों की लोकप्रियता से हमें स्वस्थ प्रतियोगिता (Healthy Competition) की सीख लेनी चाहिए ।