क्रिसमस | Christmas in Hindi!
जिस प्रकार दशहरा और दीपावली का संबंध हमारे भगवान श्रीराम से तथा जन्माष्टमी का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से है, उसी प्रकार क्रिसमस का संबंध ईसा मसीह से है ।
क्रिसमस का यह पर्व प्रतिवर्ष 25 दिसम्बर को विश्वभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । इसी दिन लोकोद्धारक, परम दयालु, गरीबों और रोगियों के सेवक ईसा का जन्म हुआ था । संसार में वे मसीह (मृतक को जीवन देने वाला) के रूप में विख्यात हुए । इसीलिए उन्हें ईसा मसीह कहा जाता है ।
मुख्य पर्व से लगभग सप्ताह भर पहले ही धूमधाम प्रारम्भ हो जाती है । लोग अपने घरों की सफाई करते हैं । जैसे दीपावली से पूर्व भारत में होती है । घरों, दुकानों, दफ्तरों, स्कूल, कालिजों में सफाई अभियान चलाया जाता है सफेदी और रंग-रोगन के द्वारा महल से ले कर झोपड़ी तक जगमगाने लगती हैं ।
ADVERTISEMENTS:
दुकानें सामान से पट जाती हैं । मिठाइयां नये-नये वस्त्र और नये-नये उपहार लोगों को बराबर अपनी ओर आकर्षित करते हैं । त्योहार की खुशी में घरों के आँगन में क्रिसमस का वृक्ष सजाया जाता है । उसके ऊपर चित्र, फल-फूल, गुब्बारे और खिलौने लटकाये जाते हैं ।
त्योहार के दिन गिरजाघरों को उसी प्रकार सजाया जाता है । जैसे हिन्दू मन्दिरों को सजाते हैं । पर्व का प्रारम्भ गिरजाघरों में विशेष स्त्रोतों (हर्षगीतों) से होता है । यह पर्व 25 सितम्बर से नववर्ष तक चलता रहता है । लोग अपने प्रियजनों में मिठाइयां बांटते हैं । एक-दूसरे के घर जाकर बधाई देते हैं ।
इस अवसर पर प्रीति-भोजों का आयोजन किया जाता है। इस दिन रात को दीपकों और बत्तियों से सारा नगर प्रकाशित हो उठता है । जगह-जगह नाटक खेल कर ईसा मसीह के जीवन वृत्तांत की घटनाएं प्रस्तुत की जाती हैं । बड़े-बड़े नगरों में जलूस भी निकाले जाते हैं ।
क्रिसमस की रात को बच्चों के सिरहाने के नीचे टाफियां, खिलौने और मेवे रख दिये जाते हैं । प्रात: काल होने पर बच्चों को बताया जाता है कि दयालु वृद्ध सान्ता क्लाज उपहार उन के लिए रख गया है । क्रिसमस का पर्व पुनर्मिलन का पर्व है । इस दिन लोग अपने परिवारों में आकर मिलते हैं ।
ADVERTISEMENTS:
दूर-दूर नौकरी करने वाले अथवा रहने वाले एक स्थान पर एकत्र होकर त्यौहार मनाते हैं । आज क्रिसमस का त्यौहार पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है । हिन्दू लोग अपने ईसाई मित्रों को बधाइयां देते हैं, शुभकामनाएं और उपहार भेंट करते हैं । राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ईसाई बंधुओं को शुभकामनाएं अर्पित करते हैं । क्रिसमस का त्यौहार हमें सेवा, त्याग और क्षमाशीलता का संदेश देता है ।