Hindi Story on’ Hunter Became the Prey’ (With Picture)!
शिकारी शिकार बन गया |
एक बार एक शिकारी किसी घने जंगल से होकर गुजर रहा था । उसके पास बदूक भी थी । जब वह जंगल के भीतर गया तो उसने पेड़ की एक डाल पर एक कबूतर बैठा देखा ।
उसने अपनी बंदूक से कबूतर का निशाना लिया और बंदूक का घोड़ा दबाने ही वाला था कि कहीं पीछे से एक सांप आया और उसे डस लिया । शिकारी अपने शिकार पर गोली नहीं चला सका और नीचे गिर पड़ा । सांप के विष का प्रभाव इतना तेज था कि उसका शरीर नीला पड़ने लगा । वह जमीन पर लोटने लगा । उसके मुंह से झाग निकलने लगे ।
मरते समय शिकारी ने सोचा: ‘सांप ने मेरे साथ वही किया, जो मैं उस मासूम कबूतर के साथ करना चाहता था ।’
निष्कर्ष: दूसरों का बुरा करने वाला स्वयं भी विपत्ति में फंसता है ।