Hindi Story on Paradox!
भ्रमजाल
ADVERTISEMENTS:
मिथिला नगरी के राजा जनक थे । एक रात वे अपने महल में सो रहे थे, तभी उन्होंने एक सपना देखा कि उनके राज्य में विप्लव हो गया है और प्रजा ने उन्हें नगर से निकाल दिया है । भूखे-प्यासे वे इधर-उधर घूम रहे थे कि उन्हें एक सेठ की हवेली के बाहर खिचड़ी का सदाव्रत बंटता दिखाई दिया ।
वे वहा गए और मिट्टी के बर्तन में थोड़ी-सी खिचड़ी ले आए । जैसे ही वे खाने बैठे कि दो गाय लड़ती हुई वहां आईं । बीच-बचाव करने के लिए वे दौड़े । उनकी टक्कर में खिचड़ी का बर्तन फूट गया और सारी खिचड़ी मिट्टी में मिल गई ।
राजा निराश हो गए और दुख से रोने-बिलखने लगे, तभी अचानक उनकी आंखें खुल गईं । सवेरा हो गया था और उनके दरबार के भाट ‘महाराज की जय’ के नारे लगा रहे थे । राजा चकित थे, आखिर सच क्या है! सपने की बात या जय-जयकार के नारे ? खिचड़ी के लिए उनका रोना, या इतना बड़ा राजा होना ?
जब वह दरबार में गए तो उन्होंने वहां उपस्थित ज्योतिषियों और पण्डितों को सारी बात बताकर पूछा कि सच क्या है ? राजा की शंका का कोई भी समाधान नहीं कर पाया । चारों ओर सन्नाटा छा गया । तभी परम ज्ञानी अष्टावक्र वहां आए ।
राजा ने वही प्रश्न परमज्ञानी अष्टावक्र से किया । उन्होंने उत्तर दिया : “राजन, न वह सच्चा था न ही यह सच्चा है । सपना तो एक भ्रमजाल था, यह संसार भी एक भ्रमजाल है । न सपना शाश्वत था, न दुनिया का यह भोग और वैभव ही शाश्वत है ।”