Hindi Story on the Clever Baby Goat (With Picture)!
बुद्धिमान बच्चा |
एक बार एक बकरा-बकरी जब चरने के लिए जाने लगे तो बकरे ने अपने बच्चों से कहा कि जब वह शाम को वापस आए, और जब मैं ऐसे कहूं : ”बोनी, टोनी, पिंकी, मिंकी दरवाजा खोलो । मैं तुम्हारे लिए भोजन लाया हूं ।
तभी दरवाजा खोलना ।” यह कहकर वह किसी हरे-भरे जगल में चले गए । एक भेड़िया वहीं कहीं पास ही छुपा हुआ सारी बातें सुन रहा था । वह तुरंत दरवाजे पर गया और बकरे की आवाज की नकल करता हुआ बोला: ”बोनी, टोनी, पिंकी, मिंकी दरवाजा खोली-मैं तुम्हारे लिए भोजन लाया हूं ।”
एक बच्चे को भेड़िए की खरखराती आवाज सुनकर शक हो गया । उसने खिड़की से झांककर देखा । बाहर भेड़िया खड़ा था । उसने भेड़िए से कहा : ”काफी, अच्छी नकल उतारी है तुमने हमारे पिता की ! मगर तुम दाढ़ी लगाना भूल गए ।
तुम्हें मालूम नहीं कि बकरे की दाढ़ी भी होती है । अगली बार दाढ़ी लगाकर आना । मैं दरवाजा खोल दूंगा ।” जब भेड़िए को अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह चुपचाप वहां से चला गया ।
निष्कर्ष: नकल के लिए अक्ल का इस्तेमाल करो ।