Hindi Story on the Goat and the Grape Plant (With Picture)!
बकरा और अंगूर की बेल |
एक बार कुछ शिकारियों ने जब एक बकरे का पीछा किया तो वह दौड़ कर अंगुर के बाग में घुस गया और वहां एक घनी बेल के पीछे छिप गया । चूंकि शिकारी उसे खोज नहीं पाए इसलिए वे वापस लौट गए । बकरे ने जब देखा कि शिकारी वापस चले गए हैं तो वह वृक्ष के नीचे से निकल आया और पेड की पत्तियां खाने लगा ।
कुछ ही देर में हरा-भरा पेड़ बरबाद हो गया । शिकारी अधिक दूर तक नहीं गए थे । उन्होंने पत्तियों की सरसराहट सुन ली । घूम कर देखा तो बेलों में हलचल हो रही थी । वे दोबारा बकरे को खोजने केलिए वापस आए ।
उन्होंने जल्दी ही बकरे को खोजलिया औरउसे पकडूकरले गए । बकरे के लिए यही दण्ड काफी था । बकरे ने स्वयं उसी पेड़ को नष्ट किया था, जिसने उसकी रक्षा की थी ।
निष्कर्ष: अपने संरक्षक को कभी हानि मत पहुंचाओ ।