Learning from the Frog (Written in Hindi Language)
मेंढ़क की सीख |
किसी गाँव में कुछ शरारती लड़के रहते थे । एक दिन वे गाव के एक तालाब में मेंढकों पर पत्थर फेंक कर खेल का आनन्द ले रहे थे । जैसे ही मेंढक पानी की सतह पर आते, लड़के उनको पत्थरों से मारते ।
मेड़को को घायल होकर मरता देखकर उन्हें बहुत प्रसन्नता होती और वे तालियां बजाते । बहुत बड़ी संख्या में मेड़को को घायल होते और मरते देखकर मेड़को का सरदार परेशान हो गया । उसने हिम्मत जुटाई और तालाब से बाहर आकर बच्चों से बोला : ”बच्चों, तुम क्या कोई दूसरा खेल नहीं खेल सकते ?
शायद तुम लोगों को हमारी परेशानी की जानकारी नहीं है । जिस काम को तुम खेल समझते हो वह हमारे लिए मृत्यु है । इसलिए अच्छे बच्चो ! कोई और खेल खेलो ।”
निष्कर्ष: जीव हत्या खेल नहीं पाप है, इससे बचना चाहिए ।