Here is a compilation of Essays on ‘Journey’ for the students of Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12 as well as for teachers. Find paragraphs, long and short essays on ‘Journey’ especially written for School Students and Teachers in Hindi Language.
List of Essays on Journey in Hindi Language
Essay Contents:
- यात्रा, एक शौक पर निबंध । Essay on Journey in Hindi Language
- पर्वतीय स्थल की यात्रा पर निबंध | Essay on Journey to a Hill Station for School Students in Hindi Language
- हवाई जहाज की यात्रा । Essay on an Aeroplane Journey for Kids in Hindi Language
- मेरी प्रथम रेल यात्रा पर निबंध | Paragraph on My First Train Journey in Hindi Language
- निराशाजनक यात्रा पर निबंध । Essay on a Disappointing Journey in Hindi Language
1. यात्रा, एक शौक पर निबंध । Essay on Journey in Hindi Language
बेकन के अनुसार बचपन में यात्रा करना शिक्षा का एक भाग है, एवं बड़े होने पर यह अनुभव का एक भाग है । कुछ लोग अलग तरह से भी सोचते हैं उनके लिये चर्च एवं मठों में जाना, महल एवं किलों में जाना पुरातन एवं खंडहरों में एवं पुस्तकालय एवं विश्वविद्यालयों में जाना केवल समय ही बरबादी है ।
वह यह भी कहते हैं कि व्यक्ति इनके बारे में पढ़ सकता हैं अथवा तस्वीरें देख सकता है जिनमें विश्व की महत्वपूर्ण जगहों को देखा जा सकता है । किन्तु वह भूल जाते हैं कि सत्य को पास से देखने उसे छूने एवं महसूस करने से एक अलग प्रकार की सन्तुष्टि एवं रोमांच की अनुभूति होती है ।
यात्रा करना एक महंगा शौक है किन्तु यह वित्तीय घाटे की भरपाई करता है । अगर एक यात्री को जीवन में एवं इसके आविर्भाव में रुचि है तो वह अपने को व्यस्त एवं प्रसन्न रखने के लिये बहुत सी खोज कर सकता है ।
समाजशास्त्र का एक विद्यार्थी विश्व के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों के रीतिरिवाजों एवं धर्मिक अनुष्ठानों से बहुत कुछ प्राप्त कर सकता है । इतिहास का एक विद्यार्थी ऐतिहासिक स्मारकों से इतिहास का जीवत ज्ञान प्राप्त कर सकता है ।
एक इन्जीनियर वास्तुशिल्प की विभिन्न इमारतों को देख कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकता है । वास्तव में यात्रा से व्यक्ति हर चीज पा सकता है जो उसके ऐन्द्रिय एवं बौद्धिक ललक को सन्तुष्ट करती है । यात्रा का शौक होने पर हम अपने खाली समय में व्यस्त रहते है ।
यह समय के सदुपयोग का सर्वोतम तरीका है । जब तक कोई व्यक्ति अपनी नीरस शारीरिक एवं मानसिक दिनचर्या को तोड़ता नहीं है उसे सन्तुष्टि नहीं मिल सकती । यात्रा से हम दिनचर्या की इस नीरसता को भंग कर सकते है । एक नयी जगह पर व्यक्ति कुछ जानने के लिये उत्सुक एवं ज्ञान अर्जित करने के लिये व्यस्त हो जाता है । रोमांचित एवं आश्चर्य चकित करने वाले स्थल उसके उत्साह को जागृत रखते है ।
यात्रा के समय हम भिन्न-भिन्न लोगों से मिलते हैं । मनोविज्ञान में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को दूसरों को समझने का अनुभव एवं दृष्टि प्राप्त होती है । मनुष्य के स्वभाव को समझ पाना सर्वोतम शिक्षा है ।
ADVERTISEMENTS:
यात्रा का शौक रखना बहुत लाभदायक है इससे हम व्यस्त रहते हैं, शिक्षा प्राप्त होती है एवं हमारे शरीर एवं मन को नयी ऊर्जा प्रदान होती है ।
2. पर्वतीय स्थल की यात्रा पर निबंध | Essay on Journey to a Hill Station for Teachers in Hindi Language
प्रस्तावना:
ऐतिहासिक स्थलों व धार्मिक स्थलों की यात्रा मैं कई बार कर चुका हूँ परन्तु पिछले ग्रीष्मावकाश में मुझे पर्वतीय स्थल की यात्रा करने का शुभ अवसर भी प्राप्त हुआ । मेरे पिता जी के एक मित्र नैनीताल में रहते हैं । मैंने कई बार अपने पिता जी से पर्वतीय स्थलो की यात्रा का आग्रह किया था ।
ग्रीष्मावकाश में उन्होंने नैनीताल अपने मित्र के पास जाने का निश्चय किया । उन्होने पहले अपने मित्र को पत्र द्वारा सूचित किया । उनके मित्र ने उन्हे सहर्ष नैनीताल आने का निमत्रण दिया । फिर हमने सपरिवार नैनीताल जाने का कार्यक्रम बनाया ।
यात्रा का शुभारम्भ:
विद्यालय से दृष्टियों पड़ने पर 20 मई को हमने दिल्ली से चलने का निश्चय किया । नैनीताल को प्रतिदिन उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसे जाती रहती हैं परन्तु ग्रीष्म काल में नैनीताल जाने के लिए काफी भीड़ रहती है इसलिये वहाँ के लिए करीब पाँच दिन पूर्व हमने आरक्षण के द्वारा अपनी सीटें बुक करा ली थी । हम परिवार के चार सदस्य थे माता-पिता और हम दो भाई-बहिन ।
20 मई को प्रात: बजे हम अपने घर से टैक्सी द्वारा अन्तर्राज्यीय बस अड्डे के लिए चल पड़े । 10 बजे बस के प्रस्थान का समय था । हमारे पास सामान भी कुछ अधिक हो गया था क्योंकि मेरे पिता जी ने बताया कि वहीं गर्मियो में भी गरम कपड़ों की आवश्यकता पड़ती है । इसलिए हम अपने साथ सर्दी के कपड़े, बिस्तर आदि ले गये थे ।
अन्तर्राज्यीय बस अड्डे से ठीक 10 बजे नैनीताल के लिए बस चल पड़ी । गर्मी बहुत पड़ रही थी । बस मुरादाबाद होते हुए हलद्वानी-काठगोदाम पहुँची । काठगोदाम तक भीषण गर्मी के कारण लू चल रही थी क्योंकि काठगोदाम तक मैदानी भाग रहता है और वहाँ से पर्वतीय भाग शुरू हो जाते हैं ।
काठगोदाम, हलद्वानी से ही पर्वतमालाएँ आकाश को कती हुई दिखाई दे रही थी । कहा है : ”दूरतः पर्वता: रम्या ।” अर्थात् दूर से पर्वत बड़े सुन्दर लगते है । मैं दूर से एकटक होकर पर्वतों के रमणीय दृश्यों को देख रहा था । काठगोदाम से हमारी बस पहाड़ी के टेढ़े-मेढ़े सर्पाकार रास्तों पर चलने लगी । लेकिन वातावरण में एकदम परिवर्तन आ गया था ।
जहाँ थोड़ी देर पहले मैदानी भागो की भीषण गर्मी से हम झुलसे जा रहे थे अब वहाँ के पहाडों पर ठण्डी-ठण्डी हवा चलने लगी थी । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेरे पिता जी के मित्र वहाँ बस अड्डे पर हमारी प्रतीक्षा कर रहे थे । कुली के द्वारा सामान लेकर हम अपने पिता जी के मित्र के घर चले गये ।
नैनीताल का वातावरण:
नैनीताल उत्तर प्रदेश की उत्तराखण्ड पर्वत माला में स्थित लगभग सात हजार फुट की ऊँचाई पर है । नैनीताल भारत का सबसे उत्तम दर्शनीय पर्वतीय स्थल है । यह स्थल अग्रेजों को बड़ा प्रिय था । वहाँ के वातावरण को देरवकर वे इसको छोटी विलायत कहते थे । सभी पर्वतीय स्थलो में नैनीताल की अपनी एक विशेषता है । यहाँ पर सात हजार फुट की ऊँचाई पर एक बहुत गहरा तालाब है ।
ADVERTISEMENTS:
जिसकी लम्बाई एक किलोमीटर से अधिक व गहराई बहुत अधिक है । उसके निचले चोर को तल्लीताल व ऊपरी छोर को मल्लीताल कहते हैं । पहाड़ की चोटी पर इतना बड़ा ताल एक अद्भुत व अनुपम वस्तु है ।हमने दूसरे दिन नैनीताल मे घूमने का निश्चय किया ।
मेरे पिता जी के मित्र के भी दो सन्तान है एक लड़का व एक लड़की । वे भी हमारी आयु वर्ग के बालक हैं । उन्होने हमें नैनीताल में घुमाने का निश्चय किया ।
हम प्रात: उनके साथ घूमने के लिए निकल पड़े । मेरे मन में वहाँ घूमने की बड़ी उत्सुकता हो रही थी । हमने अपनी यात्रा तल्लीताल से शुरू की । मेरे मित्र ने कहा कि पहले तल्लीताल हनुमान गढ़ी देखेगे । हम वहाँ पहुंचे जो एक सुन्दर पहाड़ी टीले पर स्थित है ।
हनुमान गढ़ी पर हनुमान जी का एक मन्दिर है जहाँ से चारों ओर के दृश्य अत्यन्त मनोरम व चित्ताकर्षक दिखाई दे रहे थे । वहाँ से लौटने पर हम मल्लीताल जाना चाहते थे । उसके लिए पैदल, रिका ल गाव द्वारा जाया जा सकता है ।
ADVERTISEMENTS:
मेरी इच्छा नाव द्वारा मल्लीताल जान को थी इसलिए हमने वहाँ से दो नावे ली और उन पर सवार होकर तालाब में नाव द्वारा मल्लीताल को चल पड़े । नाव मे बैठना मेरे लिये जीवन का प्रथम अवसर था । नाव द्वारा विहार करने में मुझे बड़ा आनन्द आ रहा था । मल्लीताल पहुँच कर हमने वहाँ के कई दर्शनीय स्थल देखे ।
उपसंहार:
पर्वत प्रकृति का भूगार है । यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे देश में अनेक पर्वतमालाएँ हैं । विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत हिमालय यहाँ पर स्थित है । सौभाग्य से मुझे वह अवसर प्राप्त हुआ जब हमने हिमालय को दूर से देखा । हमे ऐसे पवित्र रमणीय स्थलो की यात्रा कर आनन्द लेना चाहिए ।
3. हवाई जहाज की यात्रा । Essay on an Aeroplane Journey for School Students in Hindi Language
पिछली गर्मियों में मैं काठमंडू गया । मैंने विमान द्वारा जाने का निश्चय किया और रॉयल नेपाल एयरलाइन्स द्वारा अपना आर क्षण एक सप्ताह पहले ही करा लिया । मेरे विमान ने इ॰ग॰अ॰ हवाई अड्डे से सुबह दस बजे उड़ान भरी । उड़ान से पूर्व हर तरह की पूरी जाँच पड़ताल हुई एवं सीटों पर बैठने के पश्चात यात्रीओं को बेल्ट पहन के निर्देश दिये गये ।
अब विमान तीव्र ने ‘रन वे’ पर दौड़ना प्रारम्भ किया तो बहुत तेज आवाज हुई । पर कुछ ही समय में यह उड़ने लगा । यह मेरी प्रथम हवाई यात्रा थी जब विमान उड़ रहा था मुझे कुछ चक्कर से महसूस हुये । मेरे कान सुन हो गये । किन्तु कुछ देर पश्चात् में सामान्य अनुभव करने लगा ।
ADVERTISEMENTS:
अबविमान तीव्र गतिसे उड़ रहा था । मैंने-खिड़की से नीचेदेखा तो शहरों और नगरों के मकान खिलौनों जैसे छोटे-छोटे दिखायी पड़ रहे थे । नीचे की दृश्यावली अत्यन्त मोहक थी । जंगल एवं वृक्ष छोटे-छोटे पौधों की तरह लग रहे थे ।
बड़ी नदी भी पानी की एक छोटी धारा प्रतीत हो रही थी जब मैं नीचे की ओर देख रहा था परिचारिका ने मुझे बुलाकर कॉफी एवं कुछ नाश्ता प्रस्तुत किया । मुझे नाश्ता अत्यन्त स्वाद लगा । हवाई जहाज के अन्दर यात्रियों को देखने में बहुत आन्नद आ रहा था । कुछ यात्री ऊँघ रहे थे तो कुछ खर्राटे भर रहे थे । कुछ को चक्कर से महसूस हो रहे थे कुछ असहज से थे ।
कुछ यात्री पत्र-पत्रिकाओं पर दृष्टि डाल रहे थे तो कुछ कोई अपना प्रिय उपन्यास पढ़ कर समय व्यतीत कर रहे थे । कई यात्री आपस में परिचय करने के पश्चात् बात-चीत में व्यस्त हो गये थे । साढ़े ग्यारह बजे हमारे विमान ने पटना में थोड़ी देर का विराम लिया ।
हमें पुन: हल्का नाश्ता दिया गया । कुछ यात्री समाचार पत्र एवं उपन्यास ले आये । और विमान ने अन्तत: नेपाल की राजधानी काठमंडू के लिये उड़ान भरी । जब हवाई जहाज उड़ रहा था मैंने रास्ते की रमणीय दृश्यावली का आनंद उठाया ।
ADVERTISEMENTS:
कॉकपिट के मध्य से झाँकने एवं नीचे के दृश्यों को देखना वास्तव में बहुत अच्छा लगा । जब हमारा विमान नेपाल के पहाड़ी इलाकों पर उड़ान भर रहा था तो दृश्यावली और भी अधिक आकर्षक एवं आनददायक हो गयी ।
ऊँचे-ऊँचे पहाड़ विशाल जल-प्रपात संर्कीण-घाटी मार्ग एवं दर्रे घने जंगल पहाड़ों के ऊपर हरी वनस्पति एवं साइप्रस वृक्ष एक अदभुत दृश्य प्रस्तुत कर रह थे । काठमंडू घाटी का दृश्य भी अत्यन्त सुन्दर प्रतीत हो रहा था ।
पहाड़ों से घिरी काठमंडू घाटी को ऊपर से निहारना एक निराला अनुभव है । काठमंडु की घाटी में मिनारें कँगूरे दार बुर्जों, पैगोडा एवं स्कूपों का सौन्दर्य अनुपम है । अन्तत: हमारा विमान दो बजे के लगभग काठमंडु हवाई अड्डे पर उतरा । उस समय सम्पूर्ण काठमंडू शहर सुनहली धूप से नहाया हुआ था । मैंने विमान से बाहर आ हवाई अड्डे पर एक रेस्तरा में कॉफी पी एवं एक टैक्सी करके अपने मित्र के घर चला गया ।
4. मेरी प्रथम रेल यात्रा पर निबंध | Paragraph on My First Train Journey for School Students in Hindi Language
प्रस्तावना:
स्थल यातायात में रेलगाड़ी का महत्त्वपूर्ण स्थान है । हमारे देश में सारे देश को रेल लाइनों से जोड़ दिया गया है । मै बस द्वारा तो कई बार यात्रा कर चुका था परन्तु रेल द्वारा यात्रा करने का अवसर मुझे कभी नहीं मिला था । विगत ग्रीष्मकालीन अवकाश में मैने प्रथम बार रेल द्वारा यात्रा की ।
बम्बई जाने का कार्यक्रम:
मेरे पिताजी सरकारी कर्मचारी हैं । उन्हे समय-समय पर अवकाश यात्रा की खूट मिलती है जिसको एल॰टी॰सी॰ कहते हैं । प्रत्येक सरकारी कर्मचारी समय-समय पर एल॰टी॰सी॰ पर यात्रा करते हैं । विगत ग्रीष्मावकाश पर मेरे पिताजी ने एल॰टी॰सी॰ पर बम्बई जाने का कार्यक्रम बनाया । इस अवसर पर हमने रेल द्वारा बम्बई जाने की योजना बनाई । यह मेरी प्रथम रेल यात्रा थी ।
यात्रा का शुभारम्भ:
ग्रीष्मावकाश पड़ने पर हम 20 मई को घर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को चल पड़े । बिस्तरा व आवश्यक सामान लेकर हम टैक्सी द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचे । हमारी गाड़ी को प्लेटफार्म न. 10 पर खड़ा होना था । हम दस नम्बर प्लेटफार्म पर अपनी गाड़ी की प्रती क्षा के लिए बैच पर बैठ गए ।
हमारी गाड़ी ने प्रात: 7 बजे बम्बई को जाना था परन्तु ध्वनि प्रसारण यन्त्र से बताया गया कि बम्बई जाने वाली उक्त गाडी आज एक घण्टा विलम्ब से प्रस्थान करेगी । हम फिर अपने प्लेटफार्म पर इधर-उधर घूमने लगे । 8 बजे तक प्रतीक्षा करने के लिये समाचार-पत्र का अध्ययन करने लगे ।
प्लेटफार्म पर कई प्रकार की दुकाने उपलब्ध होती हैं । पत्र, पत्रिकाये व पुस्तक विक्रेता की दुकाने, फल वाले की दुकान, खाद्य सामग्री की दुकाने आदि । मैंने गाड़ी में पढ़ने के लिए एक पत्रिका ‘पराग’ व एक नन्दन खरीदी । 8 बजे क्षक-क्षक करते हुए रेलगाड़ी प्लेटफार्म दस पर पहुँच गयी ।
यात्रा का अनुभव:
हमारा पहले से ही आरक्षण था । अपने आरक्षित डिब्बे मे हम अपनी पूर्व निर्धारित सीट पर बैठ गए । हमारी ही तरह अन्य यात्री भी उस कम्पार्टमेट में अपनी-अपनी सीट पर आसीन होने लगे । अभी गाड़ी प्रस्थान में पन्द्रह मिनट शेष थे । मैने बाहर आकर सामान्य डिब्बे की ओर देखा । वहीं की भीड़ को देखकर मै दग रह गया ।
गार्ड ने सीटी बजाई और हरी झण्डी दिखाई । मैं फौरन अपने कम्पार्टमेट की ओर दौड़ पड़ा और अपनी सीट पर जा बैठा । गाड़ी शनै:-शनै: छुक-छुक करती हुई नई दिल्ली के स्टेशन से विदा हो गई । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की वह चहल-पहल देखते-देखते मेरी निगाह से ओझल हो गई ।
केवल रेलगाड़ी अपनी हुत गति से आगे बढ रही थी । मैं गाड़ी की खिड़की के पास बैठकर बाहर के दृश्यो को देखने का आनन्द ले रहा था । सभी प्रकार के दृश्य सामने आ रहे थे और तुरन्त ही दर्शन देकर पीछे को भाग कर क्षप जाते थे । प्रत्येक दृश्य मानो मेरे साथ आंख-मिचौली का खेल खेल रहे थे । मुझे मेरी प्रथम रेल यात्रा बड़ी आनन्ददायक लग रही थी ।
मुझे बाहर के दृश्य अत्यन्त लुभावने लग रहे थे । अभी हम लहलहाते हरे-भरे खेतो के सामने से गुजर रहे थे । क्षण भर में सुन्दर भवनो व अट्टालिका से भरा हुआ शहर सामने आया । एक क्षण में हम शहर में होते थे तो दूसरे क्षण जगल मे पहुंच जाते थे ।
अल्प समय में ही इतनी विविधता मैने पहले नही देखी थी । बड़े-बड़े शहरों, नदियों, जगलों को पार करती हुई हमारी रेलगाड़ी दूसरे दिन प्रात: बम्बई पहुँच गई । रास्ते में हमने समय पर भोजन व नाश्ता लिया था । मेरी माता जी रास्ते में खाने के लिए कई अन्य पदार्थ भी लायी थी ।
यात्रा समाप्ति पर:
हमारी रेलगाड़ी हमारे गन्तव्य स्थल पर पहुंच गयी थी । गाड़ी के अच्छी प्रकार रुक जाने पर हम अपना सामान लेकर नीचे उतरे । कुली ने हमारा सामान उठाया प्लेटफार्म पर वही चहल-पहल थी जो दिल्ली में थी । वहाँ पर भी रेलगाड़ियों के आने-जाने की घोषणाएँ हो रही थीं । चाय वाले, नाश्ते वाले सामने आकर अपने-अपने सामान खरीदने को विवश कर रहे थे ।
कुली हमारा सामान प्लेटफार्म से बाहर लाया । हमने सबसे पहले गाइड दूढा क्योंकि हमे बम्बई शहर का अच्छी प्रकार ज्ञान नही था । तुरन्त एक गाइड हमारे पास आया हमने अपनी सारी योजना से उसको अवगत कराया । तब उसने बम्बई के लिए हमारा मार्ग-दर्शन किया । हमारी रेलयात्रा यही पर समाप्त हो गई ।
उपसंहार:
मेरी प्रथम रेलयात्रा मेरे लिए जीवन की एक अविस्मरणीय घटना थी । रेलयात्रा बड़ी आनन्ददायक यात्रा होती है । हमारे देश में रेल-गाड़ियों की सख्या काफी बढ़ी है परन्तु भीड़ में कोई कमी नहीं आई है ।
भीड़ विगत दिनों से अधिक ही बढ गई है । हमारी सरकार को रेल व्यवस्था में सुधार करना चाहिए व रेलो की संख्या बढ़ानी चाहिए ।
5. निराशाजनक यात्रा पर निबंध । Essay on a Disappointing Journey for Teachers in Hindi Language
बेकन ने कहा है कि बचपन में यात्रा करना शिक्षा अर्जित करना है । शायद उसके मन में एक यात्रा का संस्मरण रहा होगा जिससे अनुभव प्राप्त होता है एवं हिम्मत बढ़ती है । हेनलिट ने अपने एक निबन्ध में कहा है कि यात्रा सुखद हो जाती है अगर उसमें यात्रा के पश्चात् एवं अच्छा भोजन सुखद आराम मिलने की आशा हो ।
वह आगे कहते हैं कि इस तरह की यात्रा सर्वाधिक प्रसन्नता प्रदान करती है । शायद उसे ऐसी किसी यात्रा का अनुभव नहीं होगा जो और भी अधिक शिक्षाप्रद हो सकती है । वह विफलताओं से भरा एक दिन
था । आशावादी होने के कारण मैंने अपशकुनों को अधिक महत्व नहीं दिया ।
सर्वप्रथम तो स्टेशन जाने के लिये मैंने जो टैक्सी ली वह अन्य गाड़ियों की अपेक्षा अधिक धूँआ फेंकती थी एवं अधिक शोर करती थी । चूंकि मेरे पास समय कम था मैंने उससे ही यात्रा करने का निर्णय लिया । थोड़ी दूर जाने के पश्चात् यह एक थके हुये राक्षस की भांति हाँफने लगी और अचानक रुक गयी । यह पहली निराशा थी ।
मैं तागा करके किसी तरह स्टेशन पहुँचा तो देखा वहा टिकट के लिये लम्बी पंक्ति लगी हुयी है । गाड़ी जाने में कुछ ही समय शेष था और टिकट की खिड़की तक पहुँचने की कोई उम्मीद नहीं थी । यह दूसरी निराशा थी । मैंने बिना टिकट यात्रा करने का निर्णय लिया और सोच लिया कि जुर्माना भरुंगा ।
ADVERTISEMENTS:
गाड़ी में सवार होना भी अपने आप में एक अनुभव था । हालांकि मैं स्वस्थ और हट्टे-कट्टे शरीर का मालिक हूँ लेकिन मुझे बैडमिंटन की शटल कॉक चिड़िया की तरह बाहर धकेल दिया गया एवं मेरा सामान पैरों में रोंद दिया गया । किसी तरह मैंने एक कोने में ठहरने की जगह बना ली ।
वहां कुछ लोग सिगरेट पी रहे थे । मैं न तो उस गन्ध को सह पा रहा था न एक इन्च भी वहां से हट पा रहा था । मैंने रुमाल से अपना नाक ढक लिया किन्तु उस गन्ध से मेरा दम घुटने लगा । जैसा कि प्रत्याशित था टिकट की जाँच करने वाला निरीक्षक आ गया एवं मैंने स्वयं उसे टिकट न ले पाने की बात बतायी । उसने मुझे अजनबी दृष्टि से देखा एवं डिब्बे के सभी यात्री मुझे घूरने लगे ।
टिकट निरीक्षक मुझे और यात्रा करने देने के पक्ष में नहीं था किन्तु मैंने विरोध किया एवं कहा कि अगर एक यात्री जुर्माना देने के लिये तैयार हो तो उसे यात्रा की अनुमति होनी चाहिये । बहुत बहस बाजी के पश्चात् मैंने उसे मना लिया एवं चैन की सांस ली ।
जब मैं अपनी मंजिल पर पहुँचा मैंने ईश्वर को धन्यवाद दिया । मैं सोच रहा था । मैं अपने चाचा एवं चाची से अच्छे मूड़ में मुस्कुरा कर मिलूंगा और उनकी मेहमान नवाजी यात्रा की सारी थकावट मिटा देगी । मैं इसका स्वप्न ले रहा था और रिका वाला अर्धसुप्त अवस्था में रिका चला रहा था ।
वहां पहुँचने पर पता चला कि मेरे चाचा-चाची एक महीने के लिये शिमला गये हैं एवं घर पर ताला लगा है । यह सबसे बड़ी निराशा थी । मेरे पास वापसी के लिये पूरे पैसे भी नहीं थे । मैं उस विफल यात्रा को और अधिक याद नहीं करना चाहता क्योंकि वो सब याद करके मेरा मन उदास हो जाता है ।