मासिक फीस की माफी के लिए प्रधानाचार्या को प्रार्थना पत्र । Letter to the Head Master for Waving Monthly Fees!

सेवा में ,

प्रधानाचार्या,

मॉडल पब्लिक स्कूल,

से. -7, चंडीगढ़ ।

ADVERTISEMENTS:

 

विषय – मासिक शुल्क माफ करने के संबंध में ।

 

ADVERTISEMENTS:

महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्‌यालय की कक्षा – सप्तम ‘ अ ‘ का विद्‌यार्थी हूँ । मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है । मेरे पिताजी की एक आतंकवादी घटना में मृत्यु हो चुकी है । माँ मेहनत-मजदूरी करके किसी तरह परिवार का खर्च चला रही है । इस स्थिति में मेरे लिए स्कूल की फीस भर पाना बहुत कठिन हो रहा है । मैं एक मेधावी छात्र हूँ । मैं कक्षा में सदैव प्रथम आता हूँ । मैं खेलों तथा विद्‌यालय की अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करता हूँ। अत: आपसे प्रार्थना है कि मेरी पूरी मासिक फीस माफ कर दी जाए । ऐसा होने पर ही मैं अपनी पढ़ाई जारी रखने में समर्थ हो सकूँगा ।

इस कृपा के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा ।

 

ADVERTISEMENTS:

आपका आज्ञाकारी शिष्य

कमलेश

कक्षा – सप्तम ‘ अ ‘

ADVERTISEMENTS:

क्रमांक – …

दिनांक – …

Home››Letters››