List of top 10 Hindi Letters!

Letter in Hindi # 1.

अपने जन्मदिन के अवसर पर मित्र को आमंत्रित करने हेतु पत्र । Invitation Letter to a Friend on Your Birthday Party in Hindi

15/3 , अमर निवास ,

कीर्ति नगर , नई दिल्ली ।

दिनांक : 8 जनवरी 20 … x

 

प्रिय मोहित,

सप्रेम नमस्ते ।

ADVERTISEMENTS:

तुम्हें यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि आगामी 15 जनवरी को मैं अपना बारहवाँ जन्मदिन मनाने जा रहा हूँ । इस अवसर पर मेरे घर में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा । मैं इस समारोह में भाग लेने के लिए तुम्हें सप्रेम आमंत्रित करता हूँ । समारोह सायं छ: बजे आरंभ होगा । तुम दिन में ही आ जाना । तुम्हारे आगमन से मुझे बहुत प्रसन्नता होगी ।

टेलीफ़ोन से आने की पूर्व सूचना दे देना । मैं तुम्हारे संदेश की प्रतीक्षा करूंगा ।

 

तुम्हारा प्रिय मित्र

संतोष

Letter In Hindi # 2.


बड़े भाई की शादी में मित्र को आमंत्रित करने के लिए पत्र I Letter to a Friend to Attend Brother’s Marriage Ceremony in Hindi

सी – 150 , आनंद विहार ,

मुजफ्फरनगर , उत्तर प्रदेश ।

दिनांक : 26 अप्रैल , 20 …..

ADVERTISEMENTS:

 

प्रिय रहमान,

आशा है तुम सानंद होगे । विशेष बात यह है कि आगामी 5 जून , 20 ….. को मेरे बड़े भैया रविशंकर का शुभ विवाह होने जा रहा है । मेरे भाई साहब एन.टी.पी.सी. में इंजीनियर हैं । मेरी होने वाली भाभी भी सुशिक्षित हैं । विवाह निकट है , इसलिए घर में चहल-पहल आरंभ हो गई है ।

मैं इस शुभ अवसर पर तुम्हें सप्रेम आमंत्रित कर रहा हूँ । तुम निश्चित तिथि से दो दिन पूर्व ही आ जाना । तुम्हारे आने से मुझे अतीव खुशी होगी । मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करूँगा । अपने माता-पिता को मेरा अभिवादन कहना ।

ADVERTISEMENTS:

 

तुम्हारा परम मित्र

जयशंकर

Letter in Hindi # 3.

ADVERTISEMENTS:

छोटे भाई ( अनुज ) को अच्छे स्वास्थ्य का महत्व बताने का पत्र । Letter to Younger Brother with Advice to Maintain Good Health in Hindi

बी-166 , रोहिणी से.-5 ,

नई दिल्ली ।

दिनांक – ……

ADVERTISEMENTS:

 

प्रिय नमन ,

आशा है तुम आनंद से होगे । मुझे पिताजी ने बताया था कि पिछले दिनों तुम अस्वस्थ थे । अब कैसे हो , सूचना देना । भाई , स्वास्थ्य हमारा सबसे बड़ा धन है, इसलिए इस संबंध में लापरवाही उचित नहीं । तुमने पाठ्य-पुस्तकों में पढ़ा होगा कि संतुलित भोजन , समुचित व्यायाम और स्वस्थ जीवन-शैली अपनाकर व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है । इसलिए अपने खान-पान का उचित ध्यान रखना और समय पर अपना कार्य करना । सुबह-शाम टहलना और श्रम की अति से बचना । पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद पर भी पर्याप्त ध्यान देना ।

आशा है , तुम मेरी सलाह पर गौर करोगे और स्वस्थ दिनचर्या अपनाओगे ।

 

तुम्हारा सुभेच्छु

मदन

Letter in Hindi  # 4.

शिक्षा में अपनी प्रगति के बारे में बड़े भाई को पत्र । Letter to Elder Brother on Your Progress in Studies in Hindi

छात्रावास ,

शांतिनगर , लखनऊ ।

दिनांक : …..

 

आदरणीय भैया

प्रणाम ।

आशा है आप स्वस्थ एवं प्रसन्न होंगे । मेरी दूसरी तिमाही की परीक्षा का परिणाम निकल आया है । अपने वर्ग में 75 प्रतिशत अंकों के साथ मैं द्वितीय स्थान पर आया हूँ । संस्कृत और गणित में मुझे अपेक्षाकृत कम अंक प्राप्त हुए हैं , अन्यथा मैं प्रथम स्थान प्राप्त कर लेता । आगामी समय में मैं इन दो विषयों पर अधिक ध्यान दूँगा । पढ़ाई के साथ-साथ मैं विद्‌यालय में होने वाली अन्य प्रकार की गतिविधियों में भी मनोयोग-पूर्वक भाग ले रहा हूँ । अभी बाल दिवस के अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता हुई थी , जिसके लिए मुझे प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया था ।

माँ और बाबूजी को मेरा प्रणाम अर्पित करना ।

 

आपका प्रिय अनुज

गोविंद

Letter in Hindi # 5.

साइकिल खरीदने के लिए धन की माँग करने के लिए पिताजी को पत्र । Letter to Father to Purchase a Bicycle in Hindi

ए – 26/2 , स्वामी रामतीर्थ नगर ,

बदायूँ ।

 

पूज्य पिताजी ,

सादर प्रणाम ।

मैं कुशलपूर्वक हूँ । आपको ज्ञात है कि घर से विद्‌यालय की दूरी लगभग दो किलोमीटर है । मुझे पैदल विद्‌यालय जाने और वहाँ से घर लौटने में काफी समय लग जाता है । यदि मेरे पास साइकिल होती तो समय कम लगता । इसलिए मैं चाहता हूँ कि आप पच्चीस सौ रुपये भेज दें ताकि मैं नई साइकिल खरीद सकूँ । साइकिल होने से घरेलू काम-काज में भी सुविधा हो जाएगी ।

आशा है , आप मेरा अनुरोध स्वीकार करेंगे और मुझे साइकिल खरीदने के लिए उक्त रकम भेज देंगे ।

 

आपका प्रिय पुत्र

राजेश

Letter in Hindi # 6.


गर्मी की छुट्टियों में मित्र को अपने गाँव/शहर आने के लिए आमंत्रण पत्र । Letter to a Friend Inviting him to Your Village in Summer Vacation in Hindi

 

गुह संख्या – 42 ,

कास्टर टाउन , देवधर ,

झारखंड ।

 

प्रिय रवि ,

तुम्हारा पत्र मिला । समाचार ज्ञात हुआ कि तुम्हारा ग्रीष्मावकाश आरंभ हो गया है । इस बार ग्रीष्मावकाश आरंभ होते ही मेरे मन में एक शुभ विचार आया । यह विचार कि क्यों न तुम इस बार मेरे शहर आकर गर्मी की छुट्‌टियों व्यतीत करो । तुम तो जानते ही हो कि देवघर एक तीर्थस्थान है । यहाँ श्रावण मास में एक विशाल मेला लगता है । यहाँ लोग द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक रावणेश्वर महादेव के दर्शन के लिए आते हैं । बड़ा ही भव्य एवं प्राचीन मंदिर है । यहाँ का नौलखा मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है । यहाँ कई अन्य दर्शनीय स्थान भी हैं ।

यदि तुम कुछ दिनों के लिए ही सही, यहाँ आ सको तो मुझे अपार खुशी होगी । मेरे माता-पिता भी यही इच्छा रखते हैं ।

मैं तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा करूँगा ।

 

तुम्हारा प्रिय मित्र

अनुरोध यादव

Letter in Hindi # 7.


मित्र के दादा जी / दादी जी की मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त करने का पत्र । Condolence Letter to a Friend on the Sad Demise of Grand Father in Hindi

सी- 170 , नर्मदा सदन ,

राजेन्द्र नगर , पटना ।

दिनांक – …………

 

प्रिय अनुराग ,

मुझे आज ही ज्ञात हुआ है कि तुम्हारे दादा जी का देहांत हो गया है । यह समाचार सुनकर मैं शोकमग्न हो गया । अभी एक महीने तो हुए हैं जब मैं उनसे मिलकर आया था । वे स्वस्थ दिखाई दे रहे थे । परंतु मृत्यु जीवन की अनिवार्यता है , इसलिए हमें इसे भी स्वीकार करना चाहिए । शोक की इस घड़ी में मैं तुम्हारे साथ हूँ तथा अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ । ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करे ।

आशा है, तुम जल्दी ही शोकमुक्त होकर अपनी पढ़ाई में जुट जाओगे ।

 

तुम्हारा मित्र

प्रवीण कुमार

Letter in Hindi # 8


छात्रावास जीवन की दिनचर्या बयान करने हेतु माँ को एक पत्र । Letter to Mother Describing the Hostel Life in Hindi

छात्रावास ,

मॉडल टाउन , नई दिल्ली ।

दिनांक : ……

 

आदरणीय मम्मी ,

प्रणाम ।

मैं कुशलपूर्वक हूँ । छात्रावास में अब मैं काफी सहज अनुभव कर रहा हूँ । यहाँ की नियमित एवं अनुशासनबद्ध दिनचर्या मुझे स्वस्थ एवं आनंदित करती है । प्रात -काल पाँच बजे से लेकर रात्रि दस बजे तक सभी छात्र व्यस्त रहते हैं । साढ़े पाँच बजे नियमित प्रार्थना होती है । इसके बाद योग प्रशिक्षक की देख-रेख में योगासन होता है । नाश्ते के बाद आठ बजे हम लोग विद्‌यालय जाते हैं । वहाँ से दो बजे लौटकर हम लोग भोजन करते हैं । तीन से पाँच बजे तक स्वाध्याय का समय होता है । फिर हम मनपसंद खेल खेलते हैं । शाम सात बजे से रात्रि साढ़े नौ तक अध्ययन , फिर भोजन और शयन । इस नियमित दिनचर्या के कारण मेरा स्वास्थ्य अच्छा रहता है । सहपाठी एक-दूसरे की मदद करते हैं । छात्रावास के अधीक्षक हमारी हर तरह स सहायता करते हैं ।

अब पत्र समाप्त करता हूँ । पापा जी को मेरा प्रणाम कहना ।

 

आपका प्रिय पुत्र

रमेश

Letter in Hindi # 9


साइकिल चोरी की घटना की शिकायत दर्ज करने के लिए थानाध्यक्ष को पत्र । FIR Letter to Police In-Charge for Stolen Bi-Cycle in Hindi

सेवा में ,

थानाध्यक्ष ,

आदर्श नगर , जयपुर

 

महोदय ,

मैं आदर्शनगर का वासी तथा सातवीं कक्षा का छात्र हूँ । कल मैं पुस्तक खरीदने स्थानीय बाजार गया था । मैं शापिंग कंप्लेक्स के बाहर साइकिल खड़ी कर बुक स्टाल चला गया । पुस्तकें खरीद कर जब मैं लौटा तो वहाँ साइकिल नहीं थी । निकटवर्ती लोगों से पूछताछ का भी कोई लाभ नहीं हुआ । साइकिल मेरे लिए अत्यावश्यक थी क्योंकि इसी से मैं स्कूल जाया करता हूँ।

अत: आपसे निवेदन है कि चोरी की इस घटना को दर्ज करते हुए इसकी बरामदगी की जाए । इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा ।

 

आपका विश्वासी

रतन कुमार

ए- 36 , राणा प्रताप कॉलोनी ,

जयपुर ।

दिनांक – 19 फरवरी , 20 …..

Letter in Hindi # 10


पुस्तकें मँगवाने के लिए प्रकाशक महोदय को पत्र । Letter to the Publisher for Supply of Books in Hindi

सेवा में ,

चॉइस इंटरनेशनल ,

शैक्षणिक प्रकाशक ,

484, डी / एस, न्यू राजेन्द्र नगर ,

नई दिल्ली- 110060.

 

महोदय ,

कृपया निम्नलिखित पुस्तकें मुझे डाक द्वारा पत्र के अंत में लिखे पते पर भेजने का कष्ट करें । ध्यान रहे कि पुस्तकें कटी-फटी न हों ।

1. परफेक्ट जनरल इंग्लिश – 1 प्रति

2. बेस्ट अप-टु डेट निबंध, पत्र-लेखन, अनुच्छेद लेखन और कहानियाँ – 1 प्रति । पुस्तकें मिलते ही मैं उसे छुड़ा लूँगा । कृपया उचित कमीशन काट कर भेजें ।

 

आपका विश्वासी

रोहित कुमार

बी- 14/3 , अनुपम सदन ,

इंडस्ट्रियल एरिया, कानपुर ,

उत्तर प्रदेश ।

Letter in Hindi # 11

क्षेत्र में चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं पर स्थानिय समाचार- पत्र के संपादक को पत्र I Letter to the Local Newspaper Editor on Increasing Burglary in Your Locality in Hindi

ADVERTISEMENTS:

सेवा में ,

संपादक ,

दैनिक जागरण , नई दिल्ली ।

 

विषय – मंगोलपुरी में चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं मंबंध में ।

 

महोदय ,

मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार-पत्र के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का ध्यान मंगोलपुरी क्षेत्र में चोरी और लूटपाट की बढती घटनाओं के प्रति आकृष्ट करना चाहता हूँ ।

विगत कुछ माह से हमारे क्षत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो गया है । रात्रिकाल में घर में चोरी के अलावा रास्ते में दिन-दहाड़े लूटपाट की घटनाएँ आम हो गई हैं । हर कोई स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है । इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है ।

ADVERTISEMENTS:

 

भवदीय ,

सुरेश पांडे

ई – 56 , मंगोलपुरी ,

दिल्ली – 83 ।

Home››Letters››