स्कूटर चोरी हो जाने पर पुलिस अधिकारी को रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु पत्र लिखिए । Letter to Police Officer to Lodge Complain of Stolen Scooter!

सेवा में,

श्रीमान् थानाध्यक्ष महोदय,

थाना बिसौली,

ADVERTISEMENTS:

बदायूँ (उत्तर प्रदेश)

महोदय,

निवेदन है कि आज अपराह्‌न लगभग 2.00 बजे मैं अपने स्कूटर से प्राथमिक चिकित्सालय अपनी माताजी के इलाज हेतु गया था । भीड़ अधिक होने के कारण मुझे अपना स्कूटर चिकित्सालय के बाहर ही खड़ा करना पड़ा । अपनी माताजी के परीक्षण के पश्चात् जब मैं बाहर निकला तब मेरा स्कूटर अपने स्थान पर नहीं था । मैंने इधर-उधर देखा तथा अनेक लोगों से पूछताछ भी की परंतु कुछ पता नहीं चला ।

स्कूटर का वृत्तांत निम्नलिखित है:

ADVERTISEMENTS:

नं. UP24/8039, रंग-स्लेटी, बजाज सुपर, मॉडल-1996

आपसे विनम्र निवेदन है कि इसकी इसकी प्राथमिकी दर्ज करके यथाशीघ्र स्कूटर का पता लगाने में सहयोग करें । मैं इसके लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा ।

धन्यवाद सहित,

विनीत

ADVERTISEMENTS:

दिनांक : 12.09.2015

राजपाल सिंह चौहान

भारतीय स्टेट बैंक,

ADVERTISEMENTS:

बिसौली, जिला-बदायूँ

(उत्तर प्रदेश)

Home››Letters››