अपने प्रदेश के शिक्षामंत्री को पाठ्यक्रमों में नैतिक शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में मान्यता देने हेतु पत्र लिखिए । Request Letter to Education Minister to make Ethical Education Compulsory!

ई-317, प्रताप विहार, विजय नगर,

ADVERTISEMENTS:

जिला-गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)

दिनांक : 10.09.2015

सेवा में,

माननीय शिक्षामंत्री जी,

शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश ।

विषय : नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में अनिवार्य विषय बनाने हेतु पत्र ।

महोदय,

ADVERTISEMENTS:

आधुनिक युग में विद्‌यालयों, सरकारी कार्यालयों, व्यापारिक अनुष्ठानों आदि सभी क्षेत्रों में व्याप्त अराजकता, लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, अनैतिकता आदि की बात सर्वविदित है । आज देश के लोगों में स्वार्थ लोलुपता व असंतोष की प्रवृत्ति घर कर गई है जिसका प्रमुख कारण है जीवन में नैतिक मूल्यों का अभाव ।

ADVERTISEMENTS:

अत: आपसे विनम्र अनुरोध है कि नागरिकों के चारित्रिक उत्थान व जीवन में नैतिक मूल्यों के समावेश के लिए विद्‌यालयों में नैतिक शिक्षा को अनिवार्यता प्रदान करें । नैतिक शिक्षा को गणित और विज्ञान की भाँति ही अनिवार्य विषय के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए । नियमावली इस प्रकार हो कि इस विषय में अनुत्तीर्ण होने पर छात्र को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए ।

मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे इस सुझाव पर आप गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे ।

धन्यवाद सहित,

भवदीय

राजेश शर्मा

Home››Letters››