‘ताजमहल’ | Taj Mahal in Hindi!

1. भूमिका:

आगरा को संसार के लोग ताजमहल के ही कारण जानते हैं । ताजमहल संसार की सुन्दर इमारतों में से युग है जिसे देखने केलिए हर दिन पूएर चिश्त्र से लोग आते हैं । यमुना नदी के तट पर बनी यह इमारत दुनिया में भवन निर्माण कला (Architecture) की दृष्टि से बेजोड़ (Unique) है ।

इतिहास:

ताजमहल दूधिया संगमरमर (Milky White Marble) पत्थर की एक विशाल और भव्य मस्जिदनुमा इमारत है । इसका निर्माण प्रसिद्ध मुगल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी बेगम श्प । मुमताज महल की याद में सन् 1631 ई. में आरम्भ कराया था ।

करीब 22 वर्ष बाद सन् 1652 ई. में यह बनकर तैयार हुआ । शुरू में इसके चारों ओर बड़े-बड़े पेडू-पौधे थे । अंग्रेज सरकार ने इसके चारों ओर फारसी डिजाइन के फव्वारों वाले एक सुन्दर बगीचे का निर्माण कराया । इससे इसकी सुन्दरता और बढ़ गई ।

ADVERTISEMENTS:

ताजमहल के निर्माण के लिए शाहजहाँ ने राजस्थान के मकराना की खानों से संगमरमर मंगवाया था । दूर-दूर से कुशल कारीगरों (Expert Artisans) को बुलाया गया । बीस हजार मजदूर दिन-रात काम में लगे रहे और उस जमाने में कई करोड़ रुपये खर्च हुए तब जाकर कहीं यह सुंदर इमारत बनी ।

वर्णन:

ताजमहल दिल्ली से लग भा 194 किलोमीटर दूर है । इसकी मुख्य इमारत संगमरमर के एक बहुत बड़े चबूतरे (Rectangular) पर स्थित है । इस चबूतरे के चारों कोनों पर चार ऊँचे-ऊँचे मीनार खड़े हैं त था बीच में मुमताज की कब्र है ।

कब्र के चारों ओर की भव्य जालियों और दीवारों पर रंग-बिरंगे सुन्दर महीन पत्थर लगे हैं । मुख्य इमारत लाल पत्थर की एक चारदीवारी से घिरी है जिसमें तीन विशाल दरवाजे हैं । चांदनी रात में ताजमहल की सुंदरता अधिक बढ़ जाती है । अन्य दिनों में भी इसका आकर्षण कम नहीं होता । इसे बने चार सौ वर्ष होने को हैं, लेकिन ऐसा लगता है जैसे ताजमहल आज ही बना है ।

4. उपसंहार:

ताजमहल से पहले शाहजहाँ के पूर्वज अकबर और जहाँगीर ने भी आगरा में कई इमारतें बनवायीं थीं जो आज भी पर्यटकों (Tourists) के लिए दिलचस्पी (Interest) के विषय हैं किन्तु ताजमहल के निर्माण ने दुनिया भर में धूम मचा दी ।

ADVERTISEMENTS:

ताजमहल जैसी सुन्दर इमारत केवल इमारत नहीं है बल्कि शाहजहाँ और मुमताज के सच्चे प्रेम की निशानी है । यहाँ पहुँचकर भले ही हम इसकी सुन्दरता में खो जाएँ लेकिन सच्चे प्रेम के इस प्रतीक (Symbol) को देखकर शाहजहाँ और मुमताज को याद किये बिना नहीं रह सकते । ताजमहल आगरा का ही नहीं, भारत का ताज है ।

Home››Monuments››Taj Mahal››