ध्वनि–प्रदूषण पर अनुच्छेद | Paragraph on Sound Pollution in Hindi!
ध्वनि – प्रदूषण आधुनिक समय की एक बड़ी समस्या बन गयी है । पिछले कुछ दर्शको से इस समस्या ने लोगों का ध्यान आकृष्ट किया है । इस समस्या के पीछे औद्योगीकरण, यातायात के आधुनिक साधनों, जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण तथा बढ़ती मानवीय गतिविधियों का बहुत बड़ा हाथ है । उद्योग- धंधों तथा कारखानों से अनेक प्रकार की कर्कश आवाजें निकलती हैं जो कानों से टकराकर हमारे चित्त को अशांत कर देती हैं । यातायात के आधुनिक साधन जैसे कि बस, कार, ट्रक, मोटरसाइकिल, ट्रेन, वायुयान आदि वातावरण में तरह-तरह की ध्वनियाँ छोड़ते हैं । आजकल शहरों में घर बिलकुल पास-पास हैं, अत: घरेलू शोर की मात्रा बढ़ रही है । रेडियो, टेलीविजन तथा ध्वनि-प्रसारक अन्य यंत्रों का शोर भी दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है । हमारे चारों ओर विभिन्न प्रकार की आवाजें रात-दिन उत्पन्न हो रही हैं जिससे मानसिक तनाव, बहरापन आदि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं । इस समस्या पर अब तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है ।