चिड़ियाघर की सैर पर अनुच्छेद | Paragraph on Visiting a Zoo in Hindi!

गर्मी की छुट्‌टियाँ चल रही थीं । मैंने तथा मेरे कुछ मित्रों ने चिड़ियाघर की सैर का कार्यक्रम बनाया । हम लोग पटना के संजय गाँधी जैविक उद्‌यान में सुबह साढ़े दस बजे पहुँच गए । वहाँ काफी चहल-पहल थी । सर्वप्रथम हम लोगों ने गजराज के दर्शन किए । वे सूँड का संचालन कर पीपल के हरे पत्तों का स्वाद ले रहे थे । हाथी पर सवार बच्चे फूले नहीं समा रहे थे । आगे बढ़े तो बंदरों और लंगूरों की उछल-कूद का नजारा देखा । अब शीशे के घरों में कैद नागों की बारी थी । नागराज कुंडली मारे ध्यानमग्न मुद्रा में थे तो अजगर कुंभकर्णी निद्रा में सोया हुआ था । वहाँ कुछ जहरीले बिच्छू भी थे । उन्हें देखकर हम सिहर उठे । उद्‌यान में भालू, चीता, शेर, हिरन, गैंडा, जेबरा और विचित्र रंगों वाले पक्षी भी थे । हमने उन सबको देखा । मादा जेबरे ने एक शिशु को जन्म दिया था । उस शिशु की उछल-कूद आगंतुकों को बेहद लुभा रही थी । अंत में हमने उद्‌यान में विश्राम किया और साथ लाया हुआ नाश्ता किया । तत्पश्चात् हम लोग घर की ओर रवाना हो गए ।

Home››Paragraphs››