नेताजी सुभाषचन्द्र बोस पर अनुच्छेद | Paragraph on Netaji Subhash Chandra Bose in Hindi!

सुभाषचंद्र बोस एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे । वे नेताजी के नाम से प्रसिद्ध थे । उनका जन्म कटक में 28 फरवरी, 1897 ई. को हुआ था । पिता जानकीदास कटक के प्रसिद्ध वकील थे । उनकी माता का नाम प्रभावती था । सुभाष ने कटक और कोलकाता में शिक्षा ग्रहण की । वे बचपन से ही मेधावी थे । उन्होंने इंडियन सिविल सर्विस की परीक्षा पास की परंतु अंग्रेजी शासकों के अधीन नौकरी नहीं की । उन्होंने अपना जीवन देश-सेवा में लगा दिया । वे कांग्रेस से जुड़कर उसके कार्यक्रमों में भाग लेने लगे । 1938 ई. में उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया । परंतु गाँधी जी से मतभेदों के चलते उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी । उन्होंने फॉरवर्ड ब्लॉक नामक दल का गठन किया । देश को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया । ‘ तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा ‘ उनका प्रसिद्ध नारा था । दुर्भाग्यवश 1945 ई. में एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई । देशवासी अपने नेताजी को आज भी श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं ।

Home››Paragraphs››