वायु – प्रादुषण पर अनुच्छेद | Paragraph on Air Pollution in Hindi!

वायु-प्रदूषण का अर्थ है वायु में कुछ तत्वों के अनावश्यक रूप से मिल जाने से वायु का प्रदूषित हो जाना । पिछले कुछ दशकों से दुनिया के सामने वायु-प्रदूषण की समस्या उठ खड़ी हुई है । इसकी भयावहता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है । इसके प्रमुख कारण हैं – उद्‌योगों का व्यापक प्रसार, धुओं छोड़ने वाले वाहनों – की संख्या में वृद्धि और घरेलू उपयोग के लिए ऊर्जा के परंपरागत स्त्रोतों का अधिक मात्रा में दोहन । वायु-प्रदूषण के परिणाम बहुत घातक हैं । चूँकि वायु का सीधा संबंध धरती पर जीवन से है, इसलिए यह अधिक चिंता का कारण बन रहा है । लोग अशुद्ध वायु में साँस लेकर अनेक प्रकार की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं । शहरों में स्थिति खतरनाक सीमा को पार कर चुकी है । वायु में गंदगी मिलाने वाले तत्वों की मात्रा घटाकर इस समस्या से बचा सकता है । वन-संरक्षण और वृक्षारोपण भी इसका एक प्रभावी इलाज है । वायु-प्रदूषण को कम करने वाले उपायों पर तत्काल ध्यान दिया जाना चाहिए ।

Home››Paragraphs››