शहरी( नगरीय)जीवन पर अनुच्छेद | Paragraph on City Life in Hindi!

शहरी जीवन अनेक प्रकार की हलचलों से परिपूर्ण होता है । यहाँ भीड़ तथा शोर-शराबा अधिक होता है । यहाँ के लोग अत्याधुनिक सुविधाओं को प्रयोग करते हैं । शहरी जीवन आडंबर और सुख-सुविधाओं से युक्त होता है । यहाँ के लोग परिश्रमी होते हैं तथा हर समय व्यस्त रहते हैं । लोगों के पास पड़ोसियों, मित्रों तथा रिश्तेदारों से मिलने का कम समय होता है । हर कोई अपनी चिंता और परेशानीयों में घिरा दिखाई देता है । शहरों में कुछ लोगों के पास तो जीवन-यापन के असीमित साधन होते हैं परंतु कुछ लोग इतने दरिद्र होते हैं कि उन्हें गंदी बस्तियों में शरण लेनी पड़ती है । यहाँ एक तरफ आर्थिक विषमता है तो दूसरी तरफ प्रदूषण और गंदगी भी है । अधिकतर शहरों में वायु और ध्वनि प्रदूषण चरम सीमा पर है । लोगों को जल के अभाव का सामना भी करना पड़ता है । फिर भी लोग शहरों में रहना चाहते हैं क्योंकि यहाँ अच्छे शिक्षा केन्द्र, बड़े-बड़े अस्पताल, यातायात के आधुनिक साधन एवं मनोरंजन के सभी साधन होते हैं । यहाँ रोजगार प्राप्ति के भी अच्छे अवसर होते हैं । इस प्रकार शहरी जीवन में कुछ आराम हैं तो कुछ परेशानियाँ भी हैं ।

Home››Paragraphs››