कुत्ता पर अनुच्छेद | Paragraph on Dog in Hindi!
कुत्ता एक स्वामिभक्त पशु है । मनुष्य और कुत्ते का साथ बहुत पुराने समय से चला आ रहा है । कुत्ता अपने स्वामी का कहना मानता है । वह दुम हिलाकर तथा भौंककर अपने स्वामी के प्रति वफादारी प्रकट करता है । वह चोरों एवं अवांछित व्यक्तियों को घर में प्रवेश करने से रोकता है । पुलिस अपराधियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों को पालती है । कुत्ता सर्वाहारी जीव है । वह मांस, मछली, अंडा, डबलरोटी, सब्जी आदि खाता है । बहुत से लोग कुत्तों को पालते हैं तथा हर तरह से उसकी देखभाल करते हैं । उसके रहने, खाने, टहलने इत्यादि का उचित प्रबन्ध किया जाता है । अनेक कुत्ते दूसरों के द्वारा फेंके गए भोजन पर आश्रित होते हैं । ये जिस गली या मोहल्ले में रहते हैं, स्वयं-सेवक की तरह वहाँ की रक्षा का दायित्व संभालते हैं । लेकिन पागल या बिगड़े हुए आवारा कुत्ते मनुष्यों के लिए हानिकारक सिद्ध होते हैं । ऐसे कुत्तों के इलाज की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ।