प्रधानाचार्य से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए पिता जी को पत्र लिखिए । Thanks Giving Letter to Principal on Getting Certficate of Best Player!
कमरा नं॰ 26, पुराना छात्रावास,
नवोदय विद्यालय, बरेली
दिनांक : 10.07.2015
पूज्यनीय पिता जी,
चरणस्पर्श ।
कल ही आपका पत्र प्राप्त हुआ । पत्र द्वारा यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि आप सभी कुशलपूर्वक हैं । हमारे विद्यालय में पिछले सप्ताह खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और आपको यह जाकर हर्ष होगा कि इस प्रतियोगिता में मुझे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
ADVERTISEMENTS:
प्रतियोगिता में कई प्रकार के खेल आयोजित किए गए । मैंने 100, 200 व 400 मीटर की दौड़ के अतिरिक्त बाधा दौड़ व कबड्डी में भाग लिया । बाधा दौड़ व कबड्डी में हमारी टीम प्रथम स्थान पर रही तथा 100, 200 व 400 मीटर दौड़ में भी मुझे ही स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ ।
ADVERTISEMENTS:
प्रतियोगिता में मैंने कुल पाँच पदक प्राप्त किए । मेरे लिए वह खुशी का क्षण अविस्मरणीय है जिस क्षण मुझे प्रधानाचार्य महोदय से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार व शील्ड प्राप्त हुआ । सभी विद्यार्थियों व अध्यापकगण ने तालियाँ बजाकर मेरा स्वागत किया व मुझे बधाई दी ।
यह अपार खुशी मुझे आपके आशीर्वाद व प्रोत्साहन से ही प्राप्त हुई है । पूज्य माता जी को मेरी ओर से सादर प्रणाम व अनुज राकेश को स्नेह कहिएगा ।
आपका पुत्र
अक्षय कुमार